अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए मिलेगा पांच लाख का ऋण

संवाद सहयोगी, लखीसराय : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को रोजगार परक बनाने के लिए विभाग की ओर से राशि उपलब्ध कराई जाती है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण पाने के लिए जिले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 120 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन को लेकर मुख्यालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने बैठ की। 21 और 22 जून को वर्ष 2020-21 और 2021-22 के चयनित सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। चयन समिति में शामिल अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के अलावा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उदय कुमार सिन्हा एवं सदस्य के रूप में पूर्व वार्ड पार्षद मु. फैयाज ने बारी-बारी से अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच की गई। साक्षात्कार शिविर में दोनों दिन अभ्यर्थियों की भीड़ रही। ----


रोजगार के लिए मिलेंगे दो से पांच लाख रुपये
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि योजना के तहत अल्पसंख्यक समाज के महिला व पुरुष जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है उन्हें रोजगार करने के लिए दो से लेकर पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक होनी जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूची अल्पसंख्यक विभाग बिहार पटना भेज दी जाएगी। वहीं से ऋण राशि का भुगतान होना है। ---
जिले में 120 अभ्यर्थियों का चयन
लघु ऋण के अंतर्गत रोजगार करने के लिए चयनित 120 अभ्यर्थियों ने ब्यूटी पार्लर, जनरल स्टोर, स्टेशनरी की दुकान, किराना की दुकान, इलेक्ट्रिकल सामग्री की दुकान, अगरबत्ती की दुकान, प्लास्टिक की दुकान, आटो मोबाइल रिपेयर स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकान, टायर ट्यूब रिपेयर की दुकान, अंडा की दुकान, मोबाइल व लैपटाप रिपेयरिग की दुकान, चक्का-मशाला, ई-रिक्शा, फल सब्जी की दुकान के अलावा होटल, जेनरल स्टोर, मनिहारी दुकान, चुड़ी लहटी दुकान, हार्डवेयर, प्रिटिग की दुकान सहित अन्य उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया है।

अन्य समाचार