नाव की सवारी कर सरकार पहुंची जनता के द्वार

संसू ,महिषी (सहरसा ) : सरकार द्वारा प्रायोजित सरकार आपके द्वार कार्य के दौरान बुधवार को प्रखंड के बीरगांव पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित म.वि. बीरगांव प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। बाढ़ का पानी जगह-जगह फैलने के कारण अधिकारी व कर्मी सहित शिविर में पहुंचने वाले ग्रामीणों को भी नाव की सवारी कर शिविर स्थल तक पहुंचना पड़ा। प्रखंड के अधिकांश विभागों के अधिकारी व कर्मी अलग अलग काउंटर लगा लाभुकों की समस्याओं को सुना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसी के जलस्तर में वृद्धि व रोड नंबर 17 से जुड़ी सभी सड़कों पर बाढ़ का पानी फैलने के कारण पंचायत के नया टोला, ठाकुर टोला, अमाही,कौआखोन,सोहरवा ,तरही सहित अन्य जगहों के लोगों को स्थल पर पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। तपती धूप में नाव की सवारी कर व पैदल चल सैकड़ों लाभुक विद्यालय पहुंच तथा राशनकार्ड, आवास योजना,वृद्धावस्था पेंशन ,दाखिल खारिज सहित सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा कराया। शिविर में आयुष चिकित्सक डा. उत्तम लाल महतो ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा दी। अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण अंचल से संबंधित कई समस्याओं का निदान नहीं हुआ व दर्जनों लोग निराश हो शिविर से वापस लौट गए। सीओ के बदले राजस्व कर्मचारी सतीश यादव लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं को सुना। इस दौरान स्थानीय मुखिया अर्चना आनंद की अगुवाई में पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार जीशु,पंसस बैजनाथ कुमार विमल,सरपंच सत्य नारायण राय सहित वार्ड सदस्य श्याम सुंदर राय, ममता कुमारी,वकील ठाकुर,चंद्र मोहन राम सहित अन्य लाभुकों व पीड़ितों के आवेदन जमा कराने व उनके समाधान के लिए अधिकारियों को सहयोग करते रहे। इस दौरान बीडीओ विनय मोहन झा,मनरेगा पीओ विनोद कुमार,सीडीपीओ अर्पणा कुमारी सहित अन्य कर्मी शिविर में उपस्थित थे।
कोसी से सूबे में भेजा जाएगा विभिन्न किस्मों के आम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार