डायवर्सन के ऊपर बह रहा पानी, लोग की बढ़ी मुश्किलें

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : प्रखंड में बरसात शुरू होते ही भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़क के हरूवाडांगा, राहीमुनि, खरखरिया, हाथीडुब्बा आदि जगहों पर बने डायवर्सन के ऊपर से पानी बहना शुरू हो चुका है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिघलबैंक मुख्य सड़क से हरूवाडांगा हारीभिट्ठा जाने वाली सड़क से होकर बहने वाली धारा का जलस्तर बढ़ते ही हरूवाडांगा गांव के समीप बने डायवर्सन पर घुटने भर तक पानी बह रहा है। बीते रविवार की शाम डायवर्सन पार करने की कोशिश करता बाइक सवार युवक गहरे पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक और उसकी बाइक को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया।


डायवर्सन के ऊपर से पानी बढ़ता देख प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के फुटानीगंज, सिघीमारी, लोहागाड़ा, पलसा की तरफ जानें वाले राहगीरों को करीब तीन से चार किमी दिघलबैंक पेट्रोल पंप के रास्ते हारिभिट्ठा गांव अंदर से होकर जाना पड़ रहा हैं। जबकि राहीमुनि ध्वस्त पुल और खरखरिया निर्माणाधीन पुल के आसपास भी कमोबेश यही हाल है। यहां भी लोग जान जोखिम में डालकर अपने दोपहिया वाहनों को लेकर किसी तरफ से आगे जाने के लिए विवश हैं। वहीं गंदर्भडांगा धनतोला सड़क के हाथीडुब्बा डायवर्सन में पानी जमने से दिघलबैंक बाजार तक पहुंचने के लिए आमडांगी पिपला के रास्ते करीब छह किमी दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। यहां भी डायवर्सन पर दो फिट पानी बह रहा है। लोगों का कहना है कि समय रहते सभी डायवर्सन की मरम्मती हो जाती तो इतना मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। पिछले बरसात से लेकर अब तक इन रास्तों सहित पुल पुलिया का निर्माण नही होने से लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं विभाग दम साध के बैठी हुई है।

अन्य समाचार