सड़क निर्माण कार्य को लेकर सरपंच से भिड़ गए ग्रामीण, वीडियो वायरल

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया) : गोगरी सर्किल नंबर एक स्थित पौरा पंचायत अंतर्गत राबड़ी नगर में मनरेगा योजन से सड़क निर्माण कार्य के तहत किए जा रहे मिट्टी भराई और ईंट सोलिग कार्य को लेकर सरपंच व ग्रामीण आपस में उलझ बैठे। दरअसल सरपंच ओमप्रकाश यादव मिट्टी भराई और ईंट सोलिग कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए मजदूरों को कार्य बंद करने को कह रहे थे। मजदूर कार्य रोकने को तैयार नहीं हुए। जिससे सरपंच मजदूरों से उलझ गए। जिसे देख ग्रामीणों ने सरपंच को ही आड़े हाथों लिया। और कार्य स्थल से भगा दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें तू, तू, मैं, मैं के बीच सरपंच धमकी देते भी दिख रहे हैं। मामले में सरपंच निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं। उनके अनुसार कार्य राबड़ी नगर में हो रहा है, तो वहां के लोग कार्य कराएं। वहीं ग्रामीणों के अनुसार सरपंच यह कार्य खुद करना चाहते थे। काम नहीं मिला तो झूठा आरोप लगा कमीशन की मांग कर रहे हैं। इधर इस मामले में पौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुशील बिहारी ने कहा कि गांव के विकास में हर किसी को सहयोग करना चाहिए। इसमें अवरोध पैदा करने से गांव का विकास प्रभावित होगा। ------- अगुवानी स्टैंड अतिक्रमण का शिकार



संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया) : अगुवानी बस स्टैंड की दशा बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से दयनीय हो चुकी है। परिसर में जहां पूर्व से अतिक्रमण का साम्राज्य व्याप्त है, वहीं वर्षा से कीचड़ और जल जमाव है। वर्षों पहले यहां ब्रिक सोलिग, कटीले तार से घेराबंदी की गई थी। अब वह ब्रिक सोलिग गायब है। स्टैंड को लोगों ने दक्षिण की ओर से पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया है। इसपर किन्हीं की नजर नहीं है। वर्षा होने पर जलजमाव हो जाता है। अधिकांश वाहन चालक भी जल जमाव के कारण सड़क पर ही वाहन लगाते हैं। जबकि इस स्टैंड से लाखों का राजस्व सरकार को मिलता है। स्थानीय मुखिया स्मृति कुमारी ने कहा कि वे अगुवानी बस स्टैंड की समस्याओं की ओर सीओ का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। पंचायत में फंड का दायरा सीमित है। सीओ अंशु प्रसून ने कहा कि अधीनस्थों को भेजकर अगुवानी स्टैंड से जल जमाव को दूर कराया जाएगा। अतिक्रमण पर नजर है। शीघ्र यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

अन्य समाचार