एक नजर की फाइल

रेनकट से दुर्घटना की आशंका

संवाद सूत्र, लौकहा बाजार (सुपौल) : सदर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र अमहा गांव में अमहा से गम्हरिया जाने वाली मुख्य सड़क से लतराहा को जोड़ने वाली अ‌र्द्ध निर्मित पक्की सड़क के बीच में रेनकट बन जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। राहगीरों ने कहा कि बहियार होने के कारण रात के अंधेरे में कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। कहा कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग रोजमर्रा के काम से स्थानीय बाजार गम्हरिया जाते हैं। छोटी-मोटी दुर्घटना तो होती रहती है। लोगों ने कहा कि बारिश के समय में संवेदक को सड़क की रेनकट को दुरुस्त करवाना चाहिए। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने पथ निर्माण विभाग से रेनकट को ठीक कराने की बात कही है।

------------------------------
थाना को आवेदन, न्याय की गुहार
संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 02 में भूमि विवाद व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से भवन निर्माण कार्य को रोके जाने को लेकर राम कुमार मंडल और शिव कुमार मंडल ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उक्त दोनों भाई ने कहा है कि सरकार के द्वारा एक यूनिट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम ़िकश्त की राशि मिली है। उक्त राशि से निजी जमीन में भवन निर्माण कार्य कर रहे थे कि राम नारायण मंडल और विष्णु कुमार मंडल हथियार से लैस होकर आए और निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा। इससे मना करने पर वे गाली देने लगे और बगल में खड़े विपक्षी के बड़े पुत्र विजय कुमार मंडल ने कहा कि यदि तुम इस जमीन के घर बनाया तो इसी जमीन में गाड़ दूंगा। आवेदन में कहा गया है कि चौक-चौराहे पर बोलते फिरता है कि कहीं पकड़ेंगे तो हाथ-पैर तोड़ कर फेंक देंगे। कहा है कि गांव के चौकीदार ने मेरा काम रोकवा दिया है। इससे पहले दो ट्राली ईंट को भी इन्हीं लोगों ने मिट्टी में दबा दिया है।

अन्य समाचार