नाबालिग भांजी के अपहरण को लेकर मामा ने 10 लोगों को बनाया आरोपित

संस, कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के मेंहदीपुर वार्ड संख्या 12 से लगभग एक सप्ताह पूर्व नाबालिग लड़की का अपहरण को लेकर उनके मामा मेंहदीपुर निवासी बसंत कुमार वर्मा के द्वारा कुर्साकांटा थाना में 10 लोगों के विरुद्ध भांजी के अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। वादी के अनुसार बीते 15 जून बुधवार की संध्या जब मेंहदीपुर चौक पर था कि घर से फोन आया कि उनकी भांजी घर में नही है। जानकारी मिलते ही घर जाकर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि खोजबीन के क्रम में ही पता चला कि शंकरपुर वार्ड संख्या 10 निवासी पंकज कुमार साह पिता प्रकाश साह व उनके सहयोगियों द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जानकारी के अनुसार अपहृत नाबालिग बचपन से ही अपने ननिहाल मेंहदीपु में रहती थी । अपहरण के बाद इस मामले में ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी की गई। जिसमें पंच द्वारा निर्णय लिया गया कि नाबालिग को बरामद किया जाना है। लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब नाबालिग बरामद नहीं हो सका तो थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । वादी के अनुसार आरोपितों द्वारा लगातार धमकी दिया जा रहा है कि अधिक केश मुकदमा करेगा तो नाबालिग को जान से मार देंगे । उन्होंने पंचायती के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में विलंब की बात कही है । आरोपितों में पंकज कुमार साह पिता प्रकाश साह, प्रकाश साह, प्रदीप कुमार साह, मिट्ठू कुमार साह, लेपो देवी पति प्रकाश साह शंकरपुर वार्ड संख्या 10 निवासी व मेंहदीपुर वार्ड संख्या 12 निवासी राजकुमार साह,योगानंद साह,कल्याण साह व पारो देवी पति योगानंद साह शामिल है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है अनुसंधान कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।


अन्य समाचार