स्कूलों में चाइल्ड फस्ट के साथ ही शिक्षकों को भी बनना होगा फस्ट

मुकेश, जागरण संवाददाता, खगड़िया : निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में चाइल्ड फस्ट के साथ ही शिक्षकों को भी फस्ट बनना होगा। हाल ही में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया है, कि सभी पदाधिकारियों की टीम रूचि लेकर कार्य करेंगे और विभाग की छवि को सुधारने के लिए स्कूलों में बच्चे फस्ट के साथ ही शिक्षकों को भी फस्ट बनाना होगा। समीक्षात्मक बैठक दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।

इस बाबत सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को व्यापक पैमाने पर सुधारने और विभाग की छवि बचाने को लेकर आदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा सरकार के इस महत्वपूर्ण आदेश को निचले स्तर के अधिकारियों तक पहुंचा कर इसपर अविलंब अमल करने को कहा गया है। क्या है आदेश


जिले में पदस्थापित विभाग के सभी अधिकारी एक टीम के रूप में काम करेंगे। विभाग की छवि सुधारने को लेकर हर हाल में संकल्प लेना है। स्कूलों में चाइल्ड फस्ट के साथ ही शिक्षकों को भी फस्ट बनना होगा। सरकार का प्रयास न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना है, बल्कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी अपने दिन प्रतिदिन की सेवा संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसे गंभीरता से लागू करना है। आदेश दिया गया है कि शिक्षकों एवं कर्मियों की सेवा संबंधी मामले के निराकरण के लिए स्थापना कार्यालय में प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को एक बजे शिविर आयोजित की जाए। शिविर में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ की मौजूदगी अनिवार्य बनाया गया है। शिविर में दी गई शिकायत को पंजीबद्ध किया जाएगा। सभी डीपीओ इसके निष्पादन की प्रक्रिया अपनाएंगे। कार्यालय निरीक्षण के दौरान इस पंजी का भी निरीक्षण वरीय अधिकारी करेंगे। कार्य दिवस पर स्कूल में रहेंगे शिक्षक

शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए आदेश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में कार्यदिवस के दिन कोई शिक्षक अथवा कर्मी अपने स्कूल को छोड़कर किसी कार्यालय में नहीं जाएंगे। बगैर स्वीकृत अवकाश के किसी कार्यालय में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ मजबूत कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाए। यह शिविर जुलाई महीना के दो तारीख शनिवार से आरंभ किया जाएगा। सरकार के नए आदेश से सभी बीइओ, डीडीओ और विद्यालय प्रधानों को अवगत कराकर शत प्रतिशत इसका पालन करने को कहा गया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
कृष्णमोहन ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खगड़िया।

अन्य समाचार