स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 27 से

जागरण संवाददाता, मुंगेर : स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 और स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 के स्थगित सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा की तिथि मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दी है। सब्सिडियरी विषयों की स्थगित परीक्षा अब 27 जून से चार जुलाई के बीच होगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समय पर होगी। विवि प्रशासन ने स्थगित विषयों की परीक्षा का रूटिन जारी कर दिया है। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में स्नातक पार्ट टू के होम साइंस आनर्स के पेपर फोर के स्थगित परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है। परीक्षा पांच जून को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर द्वितीय पाली में दो से 3:30 बजे तक होगी। विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि सेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के फैसले को लेकर बीते दिनों हुए युवाओं के उग्र आंदोलन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 जून को होने वाले स्नातक पार्ट-वन और पार्ट-टू के विज्ञान के फिजिक्स व कला के एआईएच विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। 19 जून को आंदोलन और उग्र हो जाने के कारण 20 से 29 जून तक होने वाले सब्सीडियरी विषयों के सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सब्सिडियरी के सभी स्थगित विषयों के परीक्षा की तिथि जारी कर दी। परीक्षा 27 जून से चार जुलाई के बीच होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 11 बजे से 12:30 बजे तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 3:30 बजे तक होगी। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू सब्सिडियरी विषयों की स्थगित परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा 27 जून से चार जुलाई के बीच पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगी।


अन्य समाचार