कुख्यात शंकर चढ़ा पुलिस के हत्थे, टाप टेन में था शामिल



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : 20 साल से फरार चल रहा संगीन मामलों के आरोपित कुख्यात शंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की काफी समय से उसकी तलाश थी। कुख्यात शंकर टाप टेन में भी शामिल था। पुलिस ने सूचना के आधार पर सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से गुरुवार की रात उसे गिरफ्तार किया है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को सूचना मिली कि हत्या के कई मामलों में आरोपित उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन के शंकर यादव उर्फ शंकर कुमार सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में छुपकर रह रहा है। सूचना पर उदाकिशुनगंज पुलिस ने टीम गठित कर पहाड़पुर गांव में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को चकमा दे रहा फरार हत्या का आरोपित शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। शंकर के खिलाफ उदाकिशुनगंज थाने में चार हत्या, तीन हत्या का प्रयास का मामला 20 साल से लंबित है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों की गिरफ्तारी जारी है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वारंटी को गिरफ्तार करें। साथ ही अपने इलाके का नियमित गश्ती करें। बदमाशों को हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचाएं। मौके पर उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार