अब सीसी कैमरे से रखी जाएगी सदर अस्पताल की गतिविधियों पर निगरानी

गोपालगंज : सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर में 20 नए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। कैमरे से लगातार निगरानी के लिए एक कर्मी की तैनाती कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कैमरे से आने वाले फुटेज पर नजर रखेंगे।

डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में आए दिन हो रही चोरी व इमरजेंसी वार्ड के बाहर हंगामा को देखते हुए अस्पताल परिसर में पूर्व से 10 सीसी कैमरे मौजूद हैं। 20 नए सीसी कैमरे सदर अस्पताल परिसर में लगाए जा रहे हैं। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड, एक्सरे कक्ष, ओपीडी वार्ड, महिला वार्ड, दवा काउंटर सहित अन्य जगहों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही सीसी कैमरे से निगरानी रखने के लिए एक कर्मी को तैनात कर दिया गया। ये सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सीसी कैमरे से निगरानी करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सीसी कैमरे लगाने के साथ ही सदर अस्पताल परिसर में संदिग्ध लोगों को देखने के बाद उन्हें पकड़ कर इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को देने का निर्देश सुरक्षाकर्मियों को दिया गया है।

अन्य समाचार