छापेमारी करने गए खनन पदाधिकारी पर हमला, जब्त वाहन छुड़ाया

जागरण संवाददाता, खगड़िया : खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गए जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र पासवान पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं अवैध खनन में लगे बदमाशों ने जब्त वाहनों को भी छुड़ा लिया। इस दौरान उनके वाहन में आग लगाने का प्रयास भी किया गया। बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अवैध खनन में लगे बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। जिला खनन पदाधिकारी ने घटना स्थल से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई।

इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा थाना में आवेदन देकर एक ज्ञात और डेढ़ दर्जन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। आवेदन में जान मारने की धमकी देने के साथ वाहन में आग लगाने की कोशिश करने, सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ाने आदि का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी कोठिया बांध के समीप अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना पर छापामारी करने शुक्रवार को पहुंचे थे। अवैध खनन होता देख खनन में लगे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले जाया जा रहा था कि इतने में बाबू साहेब नामक व्यक्ति, मजदूरों व स्थानीय कुछेक लोगों ने उनपर हमला कर दिया। जब्त ट्रैक्टरों को मुक्त कराने के साथ जिला खनन पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। वाहन में आग लगाने का प्रयास किया। हमला देख जिला खनन पदाधिकारी वाहन सहित भागकर वहां से निकले। हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आवेदन पर बाबु साहेब नाम के व्यक्ति सहित एक ज्ञात और डेढ़ दर्जन अज्ञात के विरुद्ध हमला कर जान मारने की धमकी के साथ वाहन में आग लगाने का प्रयास करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए जब्त वाहन को छुड़ाने का केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। ज्ञात आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ अज्ञातों का पता लगाया जा रहा है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य समाचार