एनएच-57 पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत, बच्ची जख्मी

मधुबनी । सकरी थाना अंतर्गत एनएच-57 पर नरपतिनगर फ्लाई ओवर के निकट शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आटो में सवार एक अज्ञात युवक एवं एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतक वृद्धा की पहचान संकोर्थू पंचायत के वार्ड छह रामपुर निवासी मो. यूसुफ राईन की 62 वर्षीय पत्नी मकबुल खातून के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, मकबुल खातून दरभंगा गौसाघाट स्थित अपनी बेटी के यहां से शनिवार की शाम अपनी सात वर्षीय पोती असगरी के साथ आटो से घर की ओर आ रही थी। एनएच-57 पर नरपतिनगर पुल के निकट पीछे से आ रहा एक अज्ञात वाहन ऑटो को तेजी से रौंदते हुए भाग निकला। घटना इतनी विभत्स थी कि आटो में सवार एक अज्ञात युवक सहित मकबूल खातून का शरीर बुरी तरह कुचला गया। लोगों ने घटना की सूचना सकरी थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ विमल कुमार सिंह व सुरेंद्र यादव, एएसआइ कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सकरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान घायल बच्ची ने अपना नाम पता बताया तब उसके स्वजन को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। थानाअध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में ले लिया गया है। आटो का चालक घटनास्थल से फरार है।


-----------------------

अन्य समाचार