नोटिस बाद भी साढ़े तीन करोड़ अग्रिम का नहीं हुआ समायोजन

संसू, कहरा (सहरसा)। प्रखंड नजारत में सरकार की विभिन्न मदों में साढ़े तीन करोड़ रुपये अग्रिम राशि का समायोजन नोटिस के बाद भी नहीं हुआ है। 15 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी किसी भी बकायेदारों द्वारा अब तक राशि न जमा किया गया है और न ही समायोजन कराया गया है।

----
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान खुली थी पोल
----
कोसी प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने निरीक्षण में प्रखंड में वर्षों से 3 करोड़ 66 लाख रुपये अग्रिम रहने पर झोभ प्रकट करते टीम गठित कर राशि का अति शीघ्र जमा एवं समायोजन करने का निर्देश दिया था। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनीता साहू द्वारा सभी बकायेदारों को नोटिस के मार्फत एक सप्ताह के अंदर राशि का समायोजन एवं नजारत में जमा करने का निर्देश दिया गया। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक प्रखंड नजारत यहां खाली हैं।

----
लगभग दो सौ है बकायेदारों की लिस्ट
----
तीन करोड़ 66 लाख 41हजार चा सौ 66 रुपये की तैयार सूची में करीब दो सौ बकायेदारों की लिस्ट है। अग्रिम की राशि बकायादारों पर दो रुपये से लेकर 90 लाख रुपये तक एक-एक बकायादारों पर बकाया दिख रहा है।जिसका जमा एवं समायोजन वर्षों बाद होना बाकी है। बकायेदारों की लिस्ट में ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक सोनबरसा दो रुपये, ,मुहम्मद उस्मान अली चार रुपये , पंचायत सचिव शशि शेखर वर्मा 90 लाख चार हजार पांच सौ 60रुपये,पंचायत सचिव कंचन देवी10लाख एक हजार पांच सौ,पंचायत सचिव बच्चा लाल चौधरी18लाख22हजार,पंचायत सचिव विलास प्रसाद यादव 18 लाख आठ हजार पांच सौ,पंचायत सचिव लाल बहादुर सिंह12लाख85हजार,मधु झा मां काली टेंट हाउस सुपर बाजार सहरसा आठ लाख,राजस्व कर्मचारी रंजन कुमार रंजन नौ लाख 30 हजार 391रुपये,नंदन साह पंचायत सचिव सात लाख95 हजार,रामनाथ प्रसाद राजस्व कर्मचारी एक लाख 15 हजार सहित विभिन्न बकायादारों पर लाखों रुपया का अग्रिम चल रहा है।
-----
कहती हैं बीडीओ
----
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनीता साहू ने बताया कि पांच बकायेदारों द्वारा एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने की बात कही है और शेष बकायेदारों की सूची जिला पदाधिकारी एवं विकास आयोग को कार्यवाही हेतु भेजी गई है।

अन्य समाचार