पुलिस जवानों को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड क्षेत्र के पहाड़कट्टा थाना और अर्राबाड़ी ओपी में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस जवानों को शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने का यह कार्यक्रम पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान पुलिस जवानों को नशा मुक्ति उन्मूलन में उनके दायित्वों से भी अवगत कराया गया। साथ ही लोगों को नशा मुक्ति के प्रति अधिक गंभीरता से जागरूक करने के लिए बताया गया।

थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि न सिर्फ शराब बल्कि तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, स्मैक या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का न कभी सेवन करेंगे और न ही आसपास के किसी व्यक्ति को सेवन करने देंगे। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज ही बेहतर समाज की कल्पना कर सकता है। अपने आस-पास रह रहे लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे। नशा न सिर्फ अपना जीवन तबाह करता है, बल्कि अपने परिवार में भी कलह पैदा करता है। जिससे तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शराब नहीं पीने तथा शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने से संबंधित शपथ दिलाई गई। साथ ही सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग करने की एक दूसरे से अपील की। वहीं नशा मुक्ति को लेकर अर्राबाड़ी ओपी में भी एएसआई प्रमोद कुमार सिंह के मौजूदगी में सभी पुलिस जवानों ने आजीवन नशा ना करने का प्रण लिया और दूसरों को भी नशा ना करने देने की प्रतिज्ञा लिए। शपथ ग्रहण समारोह में एसआई ओम प्रकाश राम, एएसआई अरुण कुमार चौधरी, सुरेश प्रसाद सिंह, स्थानीय चौकीदार व अन्य महिला व पुरुष पुलिस जवान उपस्थित रहे।

अन्य समाचार