स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा आज से

- 22 केंद्रों पर होगी परीक्षा, तैयारी पूरी

- शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्रधीक्षक को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
जागरण संवाददाता, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू सब्सिडियरी विषयों की स्थगित परीक्षा सोमवार से शु़रु होगी। विवि प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। परीक्षा 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी। बता दें कि अग्निवीरों की नियुक्ति के विरोध युवाओं के आंदोलन को लेकर 18 जून से स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 और स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सोमवार से 22 केंद्रों पर फिर से होगी। स्थगित परीक्षा का दोबारा रूटिन जारी कर दिया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में आंशिक बदलाव किए गए हैं। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही दे दी है। सोमवार को प्रथम पाली में स्नातक पार्ट वन के आरबीएच विषय के पेपर वन की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में स्नातक पार्ट टू के आरबीएच विषय के पेपर टू की परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 3:30 बजे तक होगी। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि 22 केंद्रों पर सोमवार से स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के सब्सिडियरी विषयों की स्थगित परीक्षा होगी। कुछ केंद्रों में आंशिक बदलाव किए गए हैं। सूचना पूर्व में ही दे दी गई है। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार