प्रखंड कृषि कार्यालयों के 21 कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण-पदस्थापन

मधुबनी । जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न प्रखंड कृषि कार्यालयों में तीन वर्षों या इससे अधिक अवधि तक पदस्थापित रहे 21 कार्यपालक सहायकों का तबादला कर दिया है। आदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान दें, अन्यथा संविदा रद कर दी जाएगी।

----------------
इन कार्यपालक सहायकों का हुआ स्थानांतरण :
कार्यपालक सहायक जगदीश कुमार शर्मा को मधवापुर (प्रतिनियुक्त-जिला राजस्व शाखा) से स्थानांतरित करते हुए बाबूबरही प्रखंड कृषि कार्यालय में पदस्थापित किया गया है। इनकी प्रतिनियुक्ति बरकरार रखी गई है। बंटी कुमार को पंडौल (प्रतिनियुक्त-जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र, मधुबनी) से बेनीपट्टी प्रखंड कृषि कार्यालय में पदस्थापित करते हुए प्रतिनियुक्ति बरकरार रखी गई है। कुमार धीरज को रहिका से झंझारपुर, कपिलदेव यादव को कलुआही से रहिका, विरेन्द्र कुमार कर्ण को बासोपट्टी से अंधराठाढ़ी, ललन कुमार चौरसिया को खजौली से कलुआही, पवन कुमार साह को बाबूबरही से खजौली, अजीत कुमार को राजनगर से जयनगर, चन्दन कुमार को जयनगर से पंडौल, जितेन्द्र कुमार सिंह को लदनियां से बासोपट्टी, लाल प्रसाद पंडित को हरलाखी से मधवापुर, राम कैलाश राय को बेनीपट्टी से बिस्फी, अशोक पासवान को बिस्फी से हरलाखी, उमाशंकर सिंह को मधेपुर से घोघरडीहा, कृष्ण नारायण महतो को अंधराठाढ़ी से राजनगर, सतीश कुमार शबनम को लखनौर से लदनियां, उपेंद्र प्रसाद को घोघरडीहा से खुटौना, शाहिद हुसैन को लौकही से लखनौर, संजय कुमार यादव को खुटौना से पुलपरास, संतोष कुमार को झंझारपुर से मधेपुर एवं बिदिया कुमारी को फुलपरास से लौकही कृषि कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।

------------------

अन्य समाचार