रोमांचक मुकाबले में जमुई ने खगड़िया को हराया

जागरण संवाददाता, खगड़िया : यूथ फाउंडेशन खगड़िया के तत्वाधान में आयोजित स्मृति शेष अशोक सहनी टी-20 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को हुआ। उदघाटन मैच लर्निंग क्रिकेट अकादमी खगड़िया बनाम जमुई जिला टीम के बीच खेला गया। जिसका विधिवत उदघाटन स्मृति शेष अशोक सहनी की धर्मपत्नी सिवनी कुमारी और यूथ फाउंडेशन खगड़िया के संरक्षक संजय खंडेलिया ने किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री बाबू लाल शौर्य, अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष अमित सोनी, राकेश पासवान, मंत्री सानू जोशी, मृत्युंजय कुमार, देवराज कुमार, करमवीर कुमार आदि मौजूद थे। खगड़िया टीम के कप्तान अकरम खान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं जमुई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 188 रन का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। जमुई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक राहुल कुमार ने 77 रन बनाए। वहीं मयंक मेहता ने 20 रन और संजीव रावत 20 रन बनाए। जबकि एलसीए खगड़िया की ओर से सुमित कुमार और इंद्रजीत की फिरकी गेंदबाजी प्रशंसनीय रही। सुमित कुमार ने चार ओवर में चार विकेट अपने नाम किए और डा. इंद्रजीत कुमार पोद्दार ने चार ओवर में दो विकेट लिए। विशाल और अश्वनी भी एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे।


खगड़िया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर सिर्फ 168 रन बना सकी। खगड़िया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अश्विनी ने 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं हर्षित आनंद 27 और अकरम खान 12 रन बनाए। जबकि जमुई की और से गेंदबाजी करते हुए विशाल श्रीवास्तव और साजिद चांद ने दो दो विकेट लिए। शुभम सिंह राजपूत तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। इस तरह से जमुई की टीम ने 21 रन से मैच को जीत लिया। मैच के एंपायर मनोहर कुमार और दीपक कुमार थे। वहीं स्कोरर संदीप कुमार राज थे। इस मौके पर धर्मवीर सहनी, विश्वजीत सहनी, अंकित कुमार, एजाज अहमद, साहिल कुमार, हर्ष केडिया, राजा कुमार, रवि अग्रवाल, संतोष कुमार, राजकमल दिवाकर, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार