82500 रुपये के एक-एक सीसीटीवी कैमरे, अधिक कीमत पर खरीदारी

सीतामढ़ी। चौक-चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे। सामान्यत: 25 से 30 हजार रुपये में अच्छी गुणवत्ता के ब्रांडेड कैमरे मिल जाते हैं, मगर नगर निगम में खरीदा गया एक-एक कैमरा 82500 रुपये का है। सरावगी चौक से स्टेशन, बाइपास, गौशाला, डुमरा, कारगिल चौक समेत 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जानकी स्थान, लोहापट्टी, बड़ी मस्जिद, मुरलिया चक मस्जिद के पास, मुरलिया चक देवी माता मंदिर, मुरलिया चक, खड़का मदरसा के पास, खड़का चौक, गौशाला चौक, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, आजाद चौक, बड़ी बाजार, डुमरा, शांतिनगर चौक इन स्थानों पर पर्व-त्योहारों या किसी खास मौकों पर ही प्रशासन सीसीटीवी कैमरे की जरूरत महसूस करता है और तब एक निश्चित अवधिक के लिए भाड़े पर कैमरे लगाए जाते हैं। भाड़े की एवज में जितना भुगतान होता है उससे कम में नए कैमरे इंस्टाल किए जा सकते हैं। पूर्व वार्ड पार्षद मनीष कुमार गुप्ता की ओर से सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआइ) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में नगर निगम ने ये जानकारी दी है।


मनीष का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की खरीदारी में अनियमितता बरते जाने की शिकायत के बाद ही आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी गई। पार्षद का कहना है कि आरटीआइ की जानकारी के अनुसार, 26 लाख रुपये से अधिक के सीसीटीवी कैमरे की स्थानीय स्तर पर खरीदारी हुई है। निगम का चुनाव होने तक जिलाधिकारी ही प्रशासक हैं, उन्हें इसकी जांच करानी चाहिए। पार्षद के मुताबिक, अधिक कीमत पर खरीदारी के साथ बड़ा मामला यह है कि अधिकतर कैमरे मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो चुके हैं। कैमरे की खराबी से शहर की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल है।

अन्य समाचार