एक जुलाई से सिगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह होगा बैन

बगहा। एक जुलाई से शहर में सिगल यू•ा प्लास्टिक पूरी तरह बैन हो जाएगा। प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। रविवार को नगर परिषद प्रशासन ने दुकानदार व आम लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया।

कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर अमित ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के आलोक में शहर में सिगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए दुकानदारों को सचेत किया जा रहा है। सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला के नेतृत्व में कर्मियों की अलग-अलग टीम गठित कर चौक चौराहे एवं बाजारों में दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि सरकार के नए- नियमावली कानून को प्रमुखता के साथ लागू कराया जा सके। सिटी मैनेजर के द्वारा गठित कर्मियों के टीम के द्वारा शहर के बगहा दो स्थित मीना बाजार, सिंह मार्केट, तिवारी मार्केट, रेलवे स्टेशन चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, बस पड़ाव चौराहा समेत अन्य छोटे-बड़े चौक चौराहे पर पहुंच कर दुकान एवं प्रतिष्ठान के व्यवसायियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सिगल यूज प्लास्टिक में छोटे बड़े प्लास्टिक के थैले, थर्माकोल, प्लेट, ग्लास सहित सौ माइक्रोन से कम वेट व क्वांटिटी में सभी सिगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित हैं। कोई भी दुकानदार या प्रतिष्ठान के व्यवसायी सौ माइक्रोन के ऊपर के ही प्लास्टिक का यूज एक जुलाई से कर सकते हैं। अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर पहली बार 15 सौ, दूसरी बार 35 सौ व तीसरी बार पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा। टीम में नप कर्मी रूपेश कुमार, राकेश रोशन, रवि कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार आदि कर्मी शामिल थे।

अन्य समाचार