बाढ़ के प्रभाव को कम करना सीएम की शीर्ष प्राथमिकता

बेनीपुर (दरभंगा)। सूबे के जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि मिथिला में बाढ़ के प्रभाव को कम करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने पिछले वर्षों में मिथिला के बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है। इसी क्रम में कुशेश्वरस्थान सहित कई प्रखंडों के बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों का भी सर्वेक्षण किया था और इस इलाके को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर जल संसाधन विभाग मिथिला में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।


संजय झा रविवार को बेनीपुर प्रखंड के शिवराम (सोनकी) में इटहरवा शिवराम जमींदारी बांध के ऊंचीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे। कहाकि इस कार्य से इलाके की बड़ी आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिलने के साथ-साथ यातायात में सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने बिहार के हर खेत तक सिचाई का पानी पहुंचाने का निश्चय किया है। उनके निर्देश पर पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। दरभंगा से एक खास लगाव है। हमेशा इसके सर्वांगीण विकास कराने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कहा कि बेनीपुर से ही उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। उनके प्रयास से कई विकास कार्य कराए गए। विधायक विनय कुमार चौधरी ने मंत्री को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की। उद्घाटन समारोह को जदयू के वरिष्ठ नेता अंजनी कुमार झा बबलू, अमित कुमार राय बिट्टू, कारीलाल देव, मनटुन झा, अभय कुमार झा मुन्ना सहित राजग के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

अन्य समाचार