वार्ड सचिव के चयन नहीं होने से वार्ड में विकास कार्य बाधित

संस,बड़हराकोठी (पूर्णिया) : वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव चयन के बाद ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा रोक लगाने से वार्ड का विकास बाधित है। इस बाबत वार्ड सदस्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर चयनित वार्ड सचिव की चयन प्रक्रिया को अपने स्तर से पड़ताल करने का अनुरोध किया है। उक्त मामला बड़हराकोठी प्रखंड के ग्राम पंचायत सुखसेना पूर्व के वार्ड संख्या पांच की है। जहां के वार्ड सदस्य रेखा देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा है की वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के चयन करने का पत्र मोबाइल पर अवगत करवाया गया था। वार्ड में सभी नियमों का पालन करते हुए पड़रिया हनुमान मंदिर स्थान पर वार्ड सभा में वार्ड के लोग महिला और पुरुष मौजूद थे। घंटों इंतजार के बाद पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक श्यामल किशोर दो अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे और फोन पर कहा गया कि आप सब मिलजुलकर बैठक कर रजिस्टर मुझे दे देंगे। वार्ड सभा की बैठक में 115 ग्रामीण मौजूद थे। वार्ड सचिव के तीन अभ्ययथी थे। जिसमें सर्व सम्मति से अजय कुमार को वार्ड सचिव के लिए चयन किया गया। इसके बाबजूद मुखिया सरिता देवी के द्वारा इस चयन के विरुद्ध आवेदन दिया गया। परंतु इस मामले में किसी भी तरह की जांच पड़ताल आज तक नहीं किया गया है। एक सवाल के जवाब में सुखसेना पूर्व के मुखिया सरिता देवी के कहा कि वार्ड सदस्य ही बता सकते है कि वार्ड में वार्ड सचिव का चयन प्रक्रिया क्यों नहीं पूरा हुआ है।


अन्य समाचार