परिहार में चार वार्डों में नल जल एवं गली नली योजना में पकड़ाई गड़बड़ी, चार वार्ड सदस्यों व सचिवों पर केस

परिहार (सीतामढ़ी)। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव राज नारायण चौधरी ने बाया पंचायत के वार्ड संख्या 7, 8, 10 एवं 13 के वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष व सचिव वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। गबन की गई राशि की वसूली हेतु इनके विरूद्ध नीलाम पत्र वाद भी दायर किया गया है। नल जल एवं गली नली योजना में अनियमितता से संबंधित केस हाई कोर्ट में किया गया था। क्या है पूरा मामला बाया पंचायत के अवधेश प्रसाद ने वर्ष 2021 में माननीय उच्च न्यायालय में नल जल एवं गली नाली योजना में अनियमितता से संबंधित परिवाद पत्र दायर किया था। न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में कथित अनियमितता की जांच 3 सदस्यीय तकनीकी सहायक की टीम द्वारा की गई। पाया गया कि प्राप्त राशि और किए गए कार्य की मापीपुस्त के अनुसार अंतर राशि के आलोक में कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। जिसके बाद वार्ड संख्या 7, 8, 10 एवं 13 के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव को कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया बावजूद इनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं कराया गया।


इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी प्राथमिकी में वार्ड संख्या 7 के सदस्य सुरेंद्र सिंह व सचिव रोहित कुमार, वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य राम सकल पासवान व सचिव नरेंद्र कुमार, वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य सागर देवी व सचिव संजीत कुमार तथा वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य मोहम्मद इसराफिल अंसारी व सचिव मोहम्मद मजहर रेजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अन्य समाचार