प्रखंड साधनसेवी पर अनियमितता का आरोप

संवाद सहयोगी, जमुई: जिले के विभिन्न प्रखंडों से मध्याह्न भोजन योजना की सामग्री आपूर्ति में अनियमितता की बातें सामने आ रही है। मामला खैरा प्रखंड से जुड़ा हुआ है। जहां सामग्री आपूर्ति करने वाली एजेंसी द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी पंकज कुमार सिन्हा पर मनमाने तरीके से कार्य करते हुए अनियमितता का आरोप लगाया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित जिला अधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे आवेदन में मोदी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मीरा देवी ने आरोप लगाया है कि खैरा प्रखंड के 31 विद्यालयों में अप्रैल माह में उनके द्वारा मध्याह्न भोजन के लिए सामग्री दी गई थी। जिसकी राशि उन्हें भुगतान न कर दूसरे मेंबर को उसकी राशि भुगतान कर दी गई है। जो नियम के बिल्कुल विरुद्ध है। आवेदन में बताया है कि प्रधानाध्यापकों तथा साधनसेवी पंकज कुमार सिन्हा द्वारा अनियमितता की जा रही है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। आवेदक मीरा देवी ने साधनसेवी पर आरोप लगाया है कि राशि भुगतान किए जाने के एवज में 20 प्रतिशत की राशि घूस में मांगी जा रही है। मालूम हो कि मध्याह्न भोजन योजना में विद्यालयों को एजेंसी के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके एवज में विभाग एजेंसी को राशि का भुगतान करती है लेकिन जिले के कई प्रखंडों में भुगतान के मामले में अनियमितता बरते जाने की शिकायत सामने आई है। इस मामले पर मध्याह्न भोजन योजना के खैरा प्रखंड साधनसेवी पंकज सिन्हा ने बताया कि एजेंसी की ओर से अनियमितता बरते जाने का लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है।


अन्य समाचार