दंपती की पिटाई के आरोप में चार पर केस दर्ज

एक नजर

--------
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): थाना क्षेत्र के नोआकुरा गांव में बच्चों के विवाद में गांव के चार लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी जिसमें महिला घायल हो गई है। घायल महिला का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना की बाबत चंद्रिका यादव की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि घर के पास बच्चों के आपसी लड़ाई-झगड़ा को लेकर गांव के सरलू यादव, संजू देवी, गोरेलाल यादव तथा रंजन यादव ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मेरा केस पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लाठी से पिटाई कर दी। जब पति बचाने दौड़े तो आरोपित लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के रेफरल अस्पताल लाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करने की बात कही है।

---------
ग्रिड के संचरण टावरों में चोरी
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): थाना क्षेत्र के न्यू विद्युत ग्रिड के संचरण टावरों से मेंबरों की चोरी हो गई। मामले में सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी के आवेदन पर थाने में केस दर्ज किया गया है। सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता ने 25 जून को जमुई न्यू पवार ग्रिड के संचरण लाइनों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुछ संचरण टावरों से उसके मेंबरों की चोरी की गई है। उक्त संचरण लाइन गोविदपुर एवं धमना पंचायत से होकर गुजरती है। यह सभी टावर मेंबर चमकीले लोहे के विभिन्न प्रकार के एंगल है। चोरों ने 12 मेंबर की चोरी कर ली। अनुमानित वजन 60 किलोग्राम होगा।

अन्य समाचार