परिहार प्रखंड के 68 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक, लापरवाही का मामला

परिहार (सीतामढ़ी)। प्रखंड के कई प्रधानाध्यापकों की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है। प्रधानाध्यापकों की शिथिलता के कारण हजारों बच्चे पाठ्य-पुस्तक से वंचित हो गए हैं। विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। लापरवाही बरतने के आरोप में एकसाथ ऐसे 68 प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध एक्शन लिया है। फिलहाल उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। बता दें कि एनआईसी द्वारा विकसित मेधा सॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से पीएफएमएस प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए सीधे लाभुकों के खाते में योजना से जुड़ी राशि अंतरित की जानी है। सभी विद्यालय के एचएम को उक्त पोर्टल पर पाठ्य-पुस्तक के लिए हां/ना चिह्नित करना था। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद 68 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। इन एचएच के विरूद्ध कार्रवाई : मध्य विद्यालय अंदौली हिदी के एचएम संजय कुमार, गोरहारी दक्षिण के सुरेश राम, बेतहा, उर्दू मो. जाहिर आलम, अद्धखन्नी के अमृता कुमारी, भंगहा के मो. सैफुल इस्लाम, चगेनमा के सुनील कुमार रजक, मध्य विद्यालय चांदपुरा उर्दू के बृज बिहारी प्रसाद, चांदी राजवाड़ा के किरण कुमारी, खोपराहा के अरुण कुमार, खुरसाहा उर्दू के अमानुल्लाह, लक्ष्मीपुर के सुनीता कुमारी, मैसहा के सत्यनारायण सिंह, मलाही के श्याम प्रसाद यादव, मानिकपुर मुसहरनियां के रणधीर कुमार, मनपौर के सत्यनारायण महतो, मसहा के प्रमोद कुमार, नोचा के प्रेमचंद्र मंडल,


नोनाही हिदी के अब्दुस समद अंसारी, पिपरा सूरदास के कुमारी राखी, सौरभौर के विनोद शंकर, सिसौटिया के सुरेश मंडल, सुक्की मुसहरनियां के मो. जवाद आलम, विष्णुपुर दक्षिण के रीझन राम, मदरसा फैजुर रसूल, मोहम्मद अनवारुल हक, मदरसा रिजविया शमशुल उलूम बारा, मोहम्मद कौसर रब्बानी, मदरसा दीनिया जियाउल उलूम खोक्सी, मोहम्मद गुलाम जिलानी, मदरसा गौसिया रिजविया शमशुल उलूम खैरबा टोला, नुजहत रउफ, मदरसा इस्लामिया महादेवपट्टी के मो. जाहिद हुसैन, मदरसा मिस्बाहउल उलूम गोरहारी, मोहम्मद रजी हैदर, मदरसा रहमानिया अंदौली के मो. सदरे आलम, मदरसा रजा ए मुस्तफा जौहरुल उलूम नूरहक के मोहम्मद गुलाम जिलानी, मदरसा तलीमुल बनत मच्छपकौनी, मोहम्मद नसीम अख्तर, प्राथमिक विद्यालय बनजरही दक्षिण टोल के पवन कुमार, प्रावि. इंदरवा उतरवारी टोला के मो. कफील अहमद, प्रावि. मझौरा के राजकिशोर राम, प्रावि. मलाही अनुसूचित जाति टोल के पूनम कुमारी, प्रावि. मानिकपुर मुसहरनियां कन्या के सुशीला कुमारी, प्रावि बनजरही के रेखा कुमारी, प्रावि. बारा उर्दू के मो. अहमद रेजा, प्रावि. बराही पश्चिम रैन टोल के पप्पू कुमार, प्रावि. बेला कन्या के किरण कुमारी, प्रावि. बेतहा उर्दू उतर के सुकेश्वर राम, प्रावि. भगवतीपुर के गायत्री कुमारी, प्रावि. भीमनगर दक्षिण टोल नया के कुमार रविद्र, प्रावि. धुनिया टोल के सुरेश बैठा, प्रावि. डिमाही, विजय कुमार राय, प्रावि. एकडंडी कन्या उर्दू के बेगम नजमा जिया, प्रावि. गांधीनगर नया के सुभाषिनी कुमारी, प्रावि. घाघरा पश्चिम टोल के ममता कुमारी, प्रावि. इंदरवा हिदी के जय किशोर साह, प्रावि. इस्लामपुर टोला कन्हमां नया के रामसागर राय, प्रावि. जगदर उर्दू के मो. खुर्शीद आलम, प्रावि. खैरबा मुसहरी टोल नया के रीता कुमारी, प्रावि. खुरसाहा उर्दू कन्या के मो. कासिम, प्रावि. लपटाहा उतरवारी टोला के धर्मेंद्र कुमार, प्रावि. मनपौर उतर के विजय पासवान, प्रावि. मठ टोल के नया सुनीता कुमारी, प्रावि. नरफोरा अनुसूचित जाति टोल के राजेश कुमार, प्रावि. राजपूत चौक धनहा के रजनी सिंह, प्रावि. रामभेलाही के राम जनम राय, प्रावि. रामभेलाही दक्षिण टोल के प्रवीण कुमार, प्रावि. सौरभौर दक्षिण टोल नया के दुखहरण कुमार, प्रावि. सुरगहियां के तलेवर बैठा, प्रावि. सुतिहारा उर्दू के कैशर प्रवीण, प्रावि. विष्णुपुर टोले बगदह के मो. जमीरुल हक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुजौलिया बाजार के मो. हैदर अली अंसारी, सुतिहारा के विमल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाया के राकेश कुमार शामिल हैं।

अन्य समाचार