सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान में पश्चिम चंपारण अव्वल

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की भूमिका अहम है, बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों को सकारात्मक भावना के साथ काम करना चाहिए। मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक में उन्होंने सभी बैंकों को जमा अनुपात बढ़ाने का निर्देश दिया। ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान एलडीएम ने बताया कि एसबीआई, सीबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सीस बैंक का जमा अनुपात अपेक्षाकृत कम है। वहीं यूको बैंक, यूनियन बैंक, आईओबी, एचडीएफसी बैंक, बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा आदि का जमा अनुपात बेहतर है। जबकि पश्चिमी चम्पारण जिले का जमा अनुपात राज्य के औसत से ऊपर है और सोशल सिक्योरिटी (सामाजिक सुरक्षा)के तहत पेंशन प्रदान करने में पश्चिमी चम्पारण जिला प्रथम है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का जमा अनुपात लगभग 60 प्रतिशत है। उन्होंने निर्देश दिया कि जुलाई के अंत तक संबंधित बैंकर्स हर हाल में 60 प्रतिशत जमा अनुपात के लक्ष्य को पूर्ण करेंगे। पीएमईजीपी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वितीय वर्ष 21-22 में 90 के विरूद्ध 139 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। वितीय वर्ष 22-23 में 303 योग्य व्यक्तियों को पीएमईजीपी के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी बैंकर्स काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन 139 लोगों को पीएमईजीपी के तहत लाभान्वित किया गया है, सभी की विस्तृत जानकारी समेकित की जाए। उन्होंने कहा कि यह पता लगाएं कि पीएमईजीपी से लाभान्वित व्यक्ति ग्राउंड लेवल पर क्या कर रहे हैं। अगर वे लड़खड़ा रहे हैं तो उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा। बैठक में अनुपस्थित रहे बैंक ऑफ इंडिया तथा इंडियन बैंक के प्रबंधकों से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया।


अन्य समाचार