पटोरी के राधेश्याम की तेलंगाना में पीटकर हत्या

समस्तीपुर। शाहपुर पटोरी प्रखंड स्थित हसनपुर टांडा गांव के युवक की आंध्र प्रदेश में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान पटोरी प्रखंड के हसनपुर टांड़ा निवासी गनौर राय के पुत्र राधेश्याम राय (38) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक एक महीने पूर्व हसनपुर टांडा से कमाने के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद गया हुआ था। 19 जून को उन युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। धीरे-धीरे बात बढ़ गई और 22 जून को कई लोगों ने पीटकर राधेश्याम राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कमरे के किराएदार साथी के शाम में लौटने के बाद गंभीर रूप से घायल राधेश्याम राय को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पिटाई करने वाले उसके साथ काम करते थे और समस्तीपुर जिले के ही रहने वाले हैं। 25 जून को राधेश्याम की मृत्यु हो गई तब स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तेलंगाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए मोरवा एवं पटोरी प्रखंडों के तीन युवकों को नामजद किया है। अन्य परिचितों के द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने के बाद दिल्ली में नौकरी कर रहे मृत राधेश्याम राय के भतीजा लालटून राय को बुलाकर आंध्र प्रदेश में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। भतीजा लालटून राय ने मोबाइल पर बताया कि पुलिसकर्मियों के द्वारा कागजात मिलने के बाद घर आकर मृतक का श्राद्ध संस्कार किया जाएगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी उमा देवी, बूढ़ी मां जागेश्वरी देवी, छोटे छोटे पुत्र सुमन, शिवा, बेटी लक्ष्मी का रो रो कर बुरा हाल है। वह पूरे घर और बूढ़ी मां का एकमात्र सहारा था। वह कुछ दिनों पहले ही वहां दैनिक मजदूरी करने गया था।


अन्य समाचार