डीएम पहुंचे अंबा इचरुआ, हर योजना पर जनता का लिया फीडबैक

जागरण संवाददाता, खगड़िया : डीएम आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को अलौली के अंबा इचरुआ पंचायत पहुंच योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से बातचीत भी की। उनसे फीडबैक लिया और उनकी परेशानी से भी अवगत हुए। मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, अलौली सीओ प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे। डीएम ने पंचायत की विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर हर घर नल का जल योजना, नली-गली योजना, आवास योजना का निरीक्षण किया। वे मध्य विद्यालय कामाथान पहुंचे। वहां की पठन-पाठन व्यवस्था से अवगत हुए। ग्रामीणों से पेयजल की गुणवत्ता के बारे में पूछा



नल जल योजना के निरीक्षण के दौरान मिनी जल मीनार का भी जायजा लिया। संचालक की ओर से भरे गए लाग बुक को भी देखा। उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल की गुणवत्ता, ससमय जल की आपूर्ति और पेयजल के अन्य कार्यों में उपयोग के संबंध में प्रश्न किए। आवास योजना के लाभ से वंचित लाभुकों को फिर से आवेदन देने को कहा गया

डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के वंचित लाभुकों से भी बातचीत की। उन्हें इस संबंध में फिर से आवेदन करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवास निर्माण को विभिन्न किश्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत कर फीडबैक लिया। आदर्श मध्य विद्यालय कामाथान की व्यवस्था से हुए अवगत

डीएम योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय कामाथान पहुंचे। उन्होंने पठन-पाठन, पुस्तकालय, कंप्यूटर शिक्षा और मिड डे मील के संचालन की स्थिति को जांच-परखा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक भी प्राप्त किया। पेयजल, शौचालय की स्थिति से भी अवगत हुए। मालूम हो कि मध्य विद्यालय कामाथान को आदर्श विद्यालय घोषित कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। मध्य विद्यालय कामाथान में पेंशन कैंप आयोजित किया गया था डीएम ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को प्रदान किए जा रहे पेंशन के संबंध में भी स्थानीय वृद्धाओं, विधवाओं व दिव्यांगजनों से फीडबैक प्राप्त किया। बताते चलें कि मध्य विद्यालय कामाथान में पेंशन कैंप भी आयोजित किया गया था। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर निर्धारित समय पर संचालन, टीएचआर के वितरण, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण विद्यालय शिक्षा आदि को लेकर जानकारी ली। डीएम ने मनरेगा के तहत निर्मित योजनाओं, ग्रामीण सड़कों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जनता से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। त्रुटियों को दूर करने को कहा।

अन्य समाचार