पप्पू तांती मौत मामले में हत्या का केस, पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, खगड़िया: पप्पू तांती की गोली लगने से मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा उसकी पत्नी अनिता देवी और एक पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की रात रसौंक स्थित ससुराल में पप्पू तांती के गोली से जख्मी होने पर अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीते थे। बुधवार को भी वे जमकर शराब पीकर घर आए थे। शराब पीने से मना करने पर वे आक्रोशित हो उठे और कमरे में जाकर खुद पिस्तौल से कनपटी में गोली मार ली। आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि मौत हो गई। थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की जब खोज की, तो पिस्तौल नहीं मिला। पप्पू तांती का मूल घर परमानंदपुर था और 20 सालों से परिवार समेत वह ससुराल में बसा हुआ था। घटना की सूचना पर परमानंदपुर के कई स्वजन आए और आरोप लगाया कि पप्पू की मौत खुदकुशी नहीं है, वरन पत्नी और पुत्र ने मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घर में पसरे खून को भी मिटा दिया गया। दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। कोट


यदि खुदकुशी मान भी लिया जाए तो जिस पिस्तौल से गोली लगी, वह गायब क्यों कर दिया गया। घर में बहे खून को भी मिटा दिया गया। जो हत्या की ओर संकेत देता है। जांच में बहुत कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
सुमित कुमार, सदर एसडीपीओ, खगड़िया।

अन्य समाचार