विद्यालय प्रशिक्षण प्रशिक्षु केंद्र शिक्षकों की है रीढ़

संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : नगर के राजकीय प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में शकुनी चौधरी कालेज आफ एजुकेशन तारापुर से आए बीएड सत्र 2021-23 के कुल तेरह प्रशिक्षु 30 कार्य दिवस विद्यालय शिक्षण अवलोकन अभ्यास का इंटर्नशिप विदाई समारोह बड़े धूम - धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आशीष कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य ने भाषण व गीत गाकर किया। इस इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कपिल देव सिंह ने कहा कि बीएड के प्रशिक्षुओं को 30 कार्य दिवसीय विद्यालय अवलोकन अभ्यास के लिए राजकीय प्लस टू विद्यालय को चुना, हमारे विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकों ने महाविद्यालय से आए हुए प्रशिक्षुओं को विद्यालय शिक्षण अवलोकन व विद्यालय की विधि व्यवस्था को अच्छे तरीके से सिखाया। कालेज पर्यवेक्षक एचओडी मु. सोहैल कमर ने कहा कि विद्यालय प्रशिक्षण प्रशिक्षु शिक्षकों की ट्रेनिग की रीढ़ होती है। शिक्षण अवलोकन कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं का स्किल डवलपमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं ने विद्यालयों में नियमित रूप से प्रशिक्षण किया। प्रशिक्षु शिक्षक विद्यालय के बच्चो के साथ रह कर अभ्यास किया, जिससे प्रशिक्षुओं की कौशल विकास हुआ है और वर्ग संचालन का अभ्यास प्राप्त हुआ है। सभी प्रशिक्षुओं को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य और पर्यवेक्षक मु.सोहैल कमर, मु. तारिक ने संयुक्त रूप से विद्यालय अवलोकन प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमाशंकर सिंह कर रहे थे। इस अवसर पर बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, चंद्रशेखर कुमार, शशिकांत सुमन, नीरज कुमार, रजनीश कुमार, मुरली मनोहर सिंह, मनोज कुमार सिंह, नामित कुमारी, अनुपूर्णा, रश्मि कुमारी, वैष्णवी, दीपिका, श्वेता, राजस्नेही, प्रीति,खुशबू, प्रशांत, आशीष सहित कई लोग उपस्थित थे।


अन्य समाचार