जिले में फर्जी मिले 35 हजार राशन कार्ड लाभुक

संस, सहरसा: सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए जांच में 35 हजार 404 राशन कार्ड लाभुक फर्जी पाया गया। सिर्फ सदर अनुमंडल में 27 हजार 920 राशन कार्ड व उसके फर्जी लाभुकों का नाम हटाया गया है। इसी प्रकार सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में जांच के बाद 7484 लोगों का फर्जी राशन कार्ड निरस्त किया गया। एक ओर जहां बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड रद हुआ, वहीं नया राशन कार्ड के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 70 हजार से अधिक आवेदन निष्पादन के लिए लंबित पड़ा हुआ है। इसमें हजारों लोग ऐसे हैं, जो अर्हता रखने के बावजूद कोरोना संक्रमण के दौरान भी मुफ्त राशन की सुविधा से वंचित रह गए, जबकि फर्जी लाभुकों के नाम पर आपूर्ति विभाग व डीलरों की मिलीभगत से हजारों क्विंटल राशन का बारा- न्यारा किया गया।


------------
दोनों अनुमंडल में अपात्र लोगों का रद हुआ 11072 राशन कार्ड
--------
सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल में अभियान के तहत जहां 4955 सौ राशन कार्ड और 7484 अपात्र अथवा फर्जी लाभुकों का नाम काटा गया, वहीं सदर अनुमंडल में 6137 राशनकार्ड व 28844 लाभुकों का नाम हटाया गया।
-----
प्रखंडवार राशन कार्ड रद्दीकरण का विवरण
----
प्रखंड का नाम- रद राशनकार्ड- छंटनीग्रस्त नाम
सहरसा नगर- 1058- 5349
कहरा- 448- 1712
महिषी- 619- 2864
नवहट्टा- 595- 2294
पतरघट- 613- 2419
सत्तरकटैया- 420- 2002
सौरबाजार- 1613- 8898
सोनवर्षा- 771- 3306
सिमरीबख्तियारपुर- 2072- 3351
बनमा इटहरी- 1413- 1877
सलखुआ- 1470- 2256
--------------
जांच के आधार पर जहां अपात्र व फर्जी लाभुकों का राशन कार्ड रद किया गया, वहीं राशन कार्ड बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच चल रही है। इन आवेदनों का भी शीघ्र निष्पादन किया जाएगा।
प्रदीप कुमार झा
सदर एसडीओ, सहरसा।

अन्य समाचार