प्रीपेड मीटर के एवज में उपभोक्ताओं से की जा रही पैसे की वसूली

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई) : विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर के एवज में उपभोक्ताओं से पैसे की वसूली की जा रही है। इसका खुलासा अखिल विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने किया। साथ ही एक उपभोक्ता ने अवैध पैसे के उगाही का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर रखा है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूरज वर्णवाल ने बताया कि प्रीपेड मीटर के नाम पर उपभोक्ता से 100 रुपये की वसूली हो रही है। सोहजाना में प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान पैसे लिए जाने की सूचना पर अखिल विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मीटर लगा रहे कर्मचारियों का घेराव किया जिसमें कर्मचारी ने बताया कि हम लोगों को मीटर लगाने के एवज में विभाग द्वारा पैसा नहीं दिया जाता है। जिसके कारण उपभोक्ता से प्रति मीटर 100 रुपये लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इस मामले की सूचना सहायक विद्युत अभियंता को दिए जाने के बाद अभियंता घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। सहायक अभियंता ने बताया कि किसी उपभोक्ता को मीटर लगाने के लिए पैसा नहीं देना है। उन्होंने कहा कि पैसे लेने वाले कर्मचारी एवं मजदूर को हटा दिया गया है।

बिजली प्रीपेड मीटर से संशय में शहरवासी, नहीं लगा रहे मीटर यह भी पढ़ें
--
उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक सहायक अभियंता विश्वजीत सिन्हा ने बताया कि प्रीपेड मीटर के प्रति कुछ लोगों द्वारा गलत अफवाह फैला देने से उपभोक्ता प्रीपेड मीटर लगाने से कतरा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। जिस प्रकार डिजीटल मीटर की रीडिग हो रही है, उसी प्रकार प्रीपेड मीटर की रीडिग होगी। किसी प्रकार का कोई लापरवाही नहीं है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं में गलत भावना बैठ गया है। सरकारी कार्यालय एवं आवास में प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश अभी नहीं आया है। आते ही वहां पर भी प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहर में 7500 उपभोक्ता हैं, जिसमें मात्र 500 उपभोक्ता प्रीपेड मीटर का उपयोग कर रहे हैं।

अन्य समाचार