बीएनएमयू में दीक्षा समारोह को लेकर नौ समितियां गठित

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि में आगामी तीन अगस्त को निर्धारित चौथे दीक्षा समारोह के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग नौ समितियों का गठन किया गया है। पहला समिति अनुश्रवण व निर्देशन समिति होगा। इसमें कुलपति डा. आरकेपी रमण को संयोजक, प्रति कुलपति डा. आभा सिंह को सह संयोजक व कुलसचिव डा. मिहिर कुमार ठाकुर को सदस्य- सचिव बनाया गया है। वहीं दूसरा प्रमाण पत्र तैयारी समिति है। इस में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा. राजकुमार सिंह को संयोजक व परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश को सदस्य-सचिव बनाया गया है। तीसरा कार्यक्रम प्रबंधन समिति तथा चौथी स्वागत समिति में क्रमश: कुलानुशासक डा. बीएन विवेका एवं अध्यक्ष, छात्र कल्याण डा. पवन कुमार को संयोजक तथा शैक्षणिक निदेशक डा. एमआइ रहमान व परिसंपदा पदाधिकारी डा. गजेंद्र कुमार को सदस्य-सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। पांचवीं परिधान समिति में निदेशक शैक्षणिक डा. एमआइ रहमान संयोजक वसीसीडीसी डा. इम्तियाज अंजुम को सदस्य-सचिव बनाया गया है। छठा समिति आतिथ्य व भोजन समिति है, जिसमें वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा संयोजक व बीएओ डा. सुभाष कुमार पोद्दार सदस्य-सचिव हैं। सातवीं सुविधा व परिवहन समिति में सीसीडीसी डा. इम्तियाज अंजुम व परिसंपदा पदाधिकारी डा. गजेंद्र कुमार क्रमश: संयोजक व सदस्य-सचिव की भूमिका निभाएंगे। आठवीं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में गृह विज्ञान विभाग की डा. रीता सिंह को संयोजक व उप सचिव, क्रीड़ा डा. शंकर कुमार मिश्र सदस्य-सचिव, जबकि नौवीं प्रेस समिति में शैक्षणिक निदेशक डा. एमआइ रहमान संयोजक एवं पीआरओ डा. सुधांशु शेखर सदस्य-सचिव हैं। इस संबंध में कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी की है। वहीं कुलपति डा. आरकेपी रमण ने कहा है कि सब मिलकर इस समारोह को ऐतिहासिक व यादगार बनाएंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और समिति के सभी सदस्यों को निदेशित किया है कि दीक्षांत समारोह से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।


अन्य समाचार