कटावरोधी कार्य करने में संवेदक पर खानापूर्ति का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित माली टोला गांव को बचाने के लिए जल निस्सरण विभाग पार्कोपाईल द्वारा कटावरोधी कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा कटावरोधी कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। सरकारी पैसों का केवल संवेदक द्वारा बंदरबांट व दुरुपयोग किया जा रहा है। इस वजह से कई घर शनिवार को कनकई नदी के गर्भ में समा गया।

चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया गांव को बचाने के लिए आपदा व जल निस्सरण विभाग के तरफ से बांस बल्ले के सहारे कटावरोधी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को भी संवेदक द्वारा ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी एवं जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों से जल्द कटावरोधी कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने की मांग की है। इस कारण रेतुआ की जलस्तर में भारी वृद्धि को देखते हुए घरों का कटना लगातार जारी है। वहीं हवाकोल पंचायत स्थित हवाकोल गांव, आंगनबाड़ी केंद्र एवं जल मीनार पर भी कटाव का खतरा मंडराने लगा है। बताते चलें कि संवेदक द्वारा बीच मझधार में कटावरोधी कार्य को छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीण चितित हैं। समय रहते गांव को बचाने का काम नहीं किया गया तो हवाकोल गांव का वजूद मिटना तय है। प्रखंड क्षेत्र में हो रहे कटाव के मद्देनजर कटाव पीड़ित परिवारों ने जायजा लेने पहुंच जिला परिषद सदस्या खोशी देवी से मदद करने की गुहार लगाई है।

अन्य समाचार