क्राइम- पूर्णिया में भटकती मिली बेगूसराय की किशोरी, पास से मंगल सूत्र व नकद भी बरामद

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। शहर के गिरिजा चौक पर भटक रही बेगुसराय की एक किशोरी को चाइल्ड लाइन ने बरामद किया है। किशोरी बेगूसराय जिले की रहने वाली है। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव द्वारा गठित टीम की सदस्य शहजादा हसन व खुशबू रानी किशोरी को संरक्षण में लेते हुए के हाट थाने में सनहा दर्ज कराया। साथ ही वहां से किशोरी को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव ने बताया कि किशोरी के पास से पायल, बिछिया व मंगल सूत्र के साथ 230 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा कुछ कपड़े भी उसके पास से बरामद किए गए हैं। किशोरी द्वारा अपने माता-पिता के बारे में भी सही सूचना नहीं दे रही है। किशोरी ने बताया कि पूर्णिया खुश्की बाग में पिता चाय की दुकान करते हैं और मां भी उसके साथ ही है। चाइल्ड लाइन द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनके माता-पिता का कोई पता नहीं चला। किशोरी ने बताया कि सुबह बस पकड़ कर बेगूसराय से पूर्णिया बस स्टैंड पहुंची। किशोरीका कहना था कि जेवर उनके मां के हैं और उन्हीं के कहने पर जेवर लेकर आई है। यद्यपि वे माता-पिता का मोबाइल नंबर देने से मुकर गई। फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का होने की आशंका जताई जा रही है। चाइल्ड लाइन द्वारा इसकी सूचना बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार सिंह को दी गई और समिति के आदेशानुसार तत्काल किशोरी को बालिका गृह में आश्रय दिया गया। किशोरी को समिति के समक्ष किशोरी को प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बाल संरक्षण इकाई को सामाजिक अनुसंधान जांच रिपोर्ट के लिए दिया जाएगा।


अन्य समाचार