अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में आक्रोश



संवाद सहयोगी, आलमनगर (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में विगत 10 दिनों से बिजली आपूर्ति अनियमित रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है।
बताते चलें कि लगातार बिजली कटौती के कारण धान की रोपनी के लिए किसान खेतों में डीजल इंजन से खेत पटवन करने को विवश हैं। किसानों ने बताया कि डीजल इंजन से खेतों का पटवन करना काफी महंगा है। विभाग की लापरवाही के कारण बिजली काट लिए जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में लगातार 10 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। इसको लेकर शिकायत करने पर कभी तार ठीक करने तो कभी पोल लगाने सहित अन्य समस्या बताई जाती है। लगातार प्रखंड क्षेत्र में अनियमित रूप से बिजली कटौती मामले में जेई मिन्हाज आलम ने इसको लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लगातार बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द यदि बिजली कटौती की समस्या को दूर नहीं किया जाता है तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।


अन्य समाचार