दहेज के लिए सुसराल वालों ने महिला को घर से किया गायब

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के मझहरपट्टी स्थित सुसराल से बेटी के गायब होने की शिकायत मायके वालों ने पुलिस से की है। शिकायत में महिला के पिता ने बताया है कि दहेज में एक मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नहीं देने पर सुसराल वालों ने मिलकर उसकी बेटी को गायब कर दिया है। मायके वालों ने बेटी की हत्या कर देने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। बेटी की तलाश में बूढ़े-मां और इधर-उधर भटक रहे हैं। मां-बाप को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

माता-पिता ने बताया कि यदि पुलिस आरोपितों में किसी एक को भी उठा ले तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। मामले में आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। मामले में महिला के पति कुंदन कुमार, सास, ससुर, देवर, ननद, नंदोई को आरोपित किया गया है। ननद खुशबू देवी का दस साल पहले कटिहार के मनिहारी के जगदीश यादव के बेटे गणेश यादव के साथ प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद महिला के ननद और नंदोई मझहरपट्टी में ही रहा करते थे। यह मामला सामने आने के आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। दर्ज कराए गए मामले में लड़की के पिता पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर वार्ड संख्या दो के उमेश साह ने बताया है कि उसकी पुत्री निशा कुमारी की शादी तीन साल पहले उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र रामपुर खोडा पंचायत के वार्ड संख्या छह मझहरपट्टी गांव के बिजेंद्र साह के पुत्र से हुआ था। शादी के बाद उसकी बेटी सुसराल में हंसी खुशी रहने लगी। उसकी पुत्री के दो बच्ची भी है। इधर कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं रहे। सुसराल वाले पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान पुत्री को दहेज में दो लाख रुपया और एक बाइक देने का दबाव देने लगे। दामाद का छोटा भाई भवेश कुमार साह 18 जुलाई को दुर्गापुर फोन करके कहा कि आपकी बेटी निशा कुमारी अपने दोनो बच्चे को मजहरपटी मे छोड़कर फरार हो गई है। सूचना पाकर लड़की के पिता अन्य ग्रामीणो को लेकर मजहरपटी आया तो देखा कि उनकी बेटी निशा कुमारी घर पर नहीं है। इस पर लड़की के पिता को संदेह है कि कहीं ससुराल पक्ष वाले सभी मिलकर हत्या की नीयत से अपहरण कर गायब तो नहीं कर दिया है। काफी खोजबीन करने के बाद जब निशा कुमारी नहीं मिली तब उनके पिता उमेश साह ने लड़की के पति, सास -ससुर, देवर, ननद, सहित कुल छह लोगो को नामजद करते हुए थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

अन्य समाचार