पीएम आवास निर्माण कार्य पर दबंगों ने लगाई रोक

पीएम आवास निर्माण कार्य पर दबंगों ने लगाई रोक

-पीड़ित ने थाना में की शिकायत संसू, सिरदला (नवादा): थाना क्षेत्र के चौबे पंचायत स्थित सिधौल गांव में पीएम आवास योजना के एक लाभुक केसरी देवी पति बंगाली रविदास के आवास निर्माण कार्य पर गांव के दबंग प्रवृति के लोगों ने मारपीट कर रोक लगा दी है। पीड़ित महिला ने अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बताया कि मुझे पीएम आवास योजना का लाभ प्रखंड कार्यालय सिरदला से मिला है। जब मैंने 50 वर्ष पुराने मिट्टी मकान को तोड़कर पीएम आवास योजना से आवास निर्माण कार्य शुरू किया, तो गांव के बालमुकुंद रविदास, रौशन रविदास और गुड्डू रविदास ने जबरन मारपीट कर कार्य पर रोक लगा दिया है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भूमि विवाद में महिला समेत तीन के साथ मारपीट संसू, सिरदला (नवादा): थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में भू-विवाद को लेकर मारपीट की घटना में 40 वर्षीय महिला सरिता देवी, उसके ससुर रमेश तिवारी व पति श्रीकांत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावरों द्वारा घर में घुसकर घरेलू सामग्री की तोड़फोड़ कर नगदी व जेवरात को भी लूट लिया गया। पीड़ित महिला के बयान पर गांव के ही रामप्रवेश तिवारी, शनि तिवारी, जया देवी एवं प्रीति देवी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी गई है। पीड़िता ने ने इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री बिहार सरकार, नवादा आरक्षी अधीक्षक, रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में भी शिकायत की है।

अन्य समाचार