अस्पताल में बिजली बाधित होने से प्रसूता को हुई परेशानी

अस्पताल में बिजली बाधित होने से प्रसूता को हुई परेशानी

संवाद सूत्र,रजौली, नवादा रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार की रात्रि लगभग दो बजे से लेकर गुरुवार की सुबह तक लाइन कटी रही। जिससे प्रसूता वार्ड में भर्ती दर्जनों प्रसूताओं एवं उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फुलवरिया गांव की आशा सुनीता कुमारी ने बताया कि लापरवाही से आए दिन रात्रि में बिजली कटने पर मरीजों एवं परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को इसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली कटे रहने से इतना बड़ा हास्पिटल में अंधेरा छा गया। अंधेरे के कारण लोग अपने-अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट जला कर अंधेरा दूर कर रहे थे। बताया कि अभी तक प्रसूता वार्ड में आठ महिलाओं की डिलीवरी हो चुकी है एवं चार महिलाओं की डिलीवरी होनी है। प्रसूता वार्ड में भर्ती मांगोडीह गंगटिया गांव निवासी उमेश प्रसाद की पत्नी खुशी कुमारी, सतगीर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार की पत्नी शीला कुमारी,बिलासपुर गांव निवासी जितेंद्र शर्मा की पत्नी सोनम कुमारी,अंधरबारी गांव निवासी मनीष कुमार की पत्नी लवली कुमारी,चमोथा गांव निवासी इख्तियार आलम की पत्नी रुकसाना खातून, महवतपुर गांव निवासी दिनेश यादव की पत्नी शोभा कुमारी के अलावे अन्य प्रसूता अस्पताल में भर्ती थीं। आशा ने बताया कि सोनी देवी को रात्रि में उल्टी एवं दस्त हो रहा था। लाइन नहीं रहने से बच्चों का रो-रोकर बेहाल हो गया था। ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डा. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लाइन बाधित रहने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ प्रसूता वार्ड में भर्ती महिलाओं एवं बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रभारी डीएस डा. दिलीप कुमार से करने की बात कही।

अन्य समाचार