फारबिसगंज में एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक की ठोकर से युवक की मौत

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज के रामपुर चौक पर गुरुवार की देर शाम एलपीजी सिलिडर लदे ट्रक की ठोकर से एक 39 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक मुहम्मद अफरोज पिता मुहम्मद हसीब रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो का निवासी बताया जाता है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक साइकिल पर सवार होकर अपने घर से सामान लाने के लिए निकला था। रामपुर चौक पर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच इंडेन कंपनी का एलपीजी सिलिडर लदा 10 चक्का ट्रक संख्या बीआर 11 सी 5745 जो तेज रफ्तार से आ रही थी। उसने युवक को ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। कटिहार मेडिकल कालेज में देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक अपने पिता का एकलौता पुत्र था। वह अपने पीछे चार बच्चे, पत्नी व बूढ़े मां बाप सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। अचानक हुए हादसे के बाद स्वजनो का रोरोकर बुरा हाल है। वही मामले में जाप नेता अखलाकुर रहमान उर्फ हाबिल ने कहा कि सुभाष चौक से लेकर रामपुर चौक तक सड़क मार्ग में पूरे सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार अनुमंडल प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा आवेदन भी दी गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जाप नेता ने प्रशासन से अविलंब अतिक्रमण हटाने व मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग की है।


अन्य समाचार