छापेमारी में आयकर की टीम को दरभंगा में मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की राशि बरामद

दरभंगा। शहर के दो बड़े व्यवसायियों के घरों पर शुक्रवार को तीसरे दिन भी शाम तक आयकर विभाग की टीम छापामारी जारी रही। दोनों व्यवसायियों के यहां लगातार तीन दिनों तक रात-दिन की छापामारी में टीम को बड़ी कामयाबी मिलने की सूचना है। तीनों दिनों से टीम ने दोनों व्यवसायियों की खाताबही को खंगाला। करीब दो करोड़ की राशि बरामद भी किए जाने की सूचना है। टीम की पूछताछ में दोनों व्यवसायियों से कई राज मिले हैं। सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर कई लोगों से लेनदेन की बात सामने आई है। टीम के सदस्यों ने दोनों व्यवसायियों के लिए प्रश्न - उत्तर के कागजात तैयार किए थे। दोनों व्यवसायियों के सामने सवाल जवाब के कागजात पेश किए गए। टीम के सदस्यों ने आवश्यक कागजात जब्त कर और पूछताछ की जानकारी रिकार्ड किया है। अब यह टीम आवश्यक कागजात की हार्ड कापी विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने पेश करेंगे। इसके बाद फिर कार्रवाई शुरू की जाएंगी।

कमतौल के युवक से 18 लाख की ठगी में तेलांगना से रिमांड पर लिया जाएगा शातिर आकाश यह भी पढ़ें
बता दें कि तीन दिनों तक आयकर विभाग की टीम ने रियल स्टेट कंपनी के मालिक चंदन झा और पान मसाला व्यापारी अनिल अग्रवाल के आवास पर बुधवार से छापामारी शुरू की थी। छापामारी को लेकर दोनों व्यापारियों के नाका दो के मनसार और कंगवा गुमटी के मोहल्लों में गहमा गहमी बनी रही। दरभंगा के अलावा सूबे के अन्य स्थानों पर स्थित इन व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापामारी की गई थी। चंदन झा की कंपनी दिल्ली मोड़, इंडस्ट्रियल एरिया बेला और कंगवा गुमटी के ठिकाने पर छापामारी की गई। बता दें कि चंदन झा एंड ग्रुप ने हैदराबाद में रियल स्टेट कंपनी खोली थी। हैदराबाद में यह कंपनी ने जमीन और फ्लैट निर्माण का काम करता था। इसके बाद कंपनी ने अपना व्यवसाय पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि जगहों पर फैलाया। टीम के किसी सदस्य ने छापामारी के मामले में जाने वक्त तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। टीम के लौटने के बाद व्यवसायियों ने चैन की सांस ली है। हालांकि, शहर में अटकलों का बाजार गर्म है।
-

अन्य समाचार