सावन की अंतिम सोमवारी को कांवरिया पथ में नहीं चलेंगे जंगी

सावन की अंतिम सोमवारी को कांवरिया पथ में नहीं चलेंगे जंगी

संंसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : गढ़पुरा में एक तरफ बाबा हरिगिरि धाम में श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी की तैयारी चल रही है। वहीं मुहर्रम को लेकर एक इमामबाड़ा से लेकर दूसरे इमामबाड़ा तक जंगी के दौड़ भी होने लगे हैं। इसे देखते हुए एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ शनिवार को थाना परिसर में बैठक की है। इसमें सावन के अंतिम सोमवारी के दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवरिया एवं अन्य श्रद्धालु हरि गिरि धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए आएंगे। इसको लेकर गढ़पुरा बेगूसराय पथ, गढ़पुरा बखरी पथ एवं स्टेशन पथ में शिव भक्तों की काफी भीड़ रहेगी। इसको लेकर इन रूटों पर मुहर्रम वाले जंगी का आना जाना ठीक नहीं रहेगा। इसके लिए सुजानपुर, धरमपुर, रजौड़, कोरियामा एवं कुम्हारसो की ओर से आने वाले जंगी को रोकना है। अन्यथा अलग रास्ता से जंगी को आने जाने की व्यवस्था मुहर्रम मनाने वाले ताजिया कमेटी के लोग करेंगे। इससे हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच धार्मिक कार्यक्रम में किसी तरह का खलल नहीं पड़े। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सहमति व्यक्त करते हुए सोमवार के दिन बाबा हरि गिरि धाम आने वाले कांवरियों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। इसके लिए इस रूट पर जंगी नहीं चलेंगे। इसका आश्वासन दिया है। मौके पर बीडीओ आफताब आलम, सीओ स्मिता कुमारी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद, राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह के अलावा हरि गिरि धाम विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, शमीम, मो. मुन्ना, फारूक, मुस्तफा, अनवर, रुदल, मो. कमाल, मो. मोती आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार