नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा एमयू

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में छह सितंबर 2022 को नई शिक्षा नीति 2020 व भारत के आजादी के 75 वर्ष एवं उच्च शिक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा। सेमिनार के लिए प्रथम फ्लायर का विमोचन कुलपति प्रो. श्यामा राय व विवि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया गया। कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए उसकी समझ का होना जरूरी है। उसी समझ को बढ़ाने के लिए व मुंगेर विश्वविद्यालय व अन्य एकेडमिक जगत को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जागरूक करने के लिए इस राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. अनुप कुमार ने कहा कि पुरानी शिक्षा नीति की कमियों और विसंगतियों को दूर कर नई शिक्षा नीति को प्रभावी बनाने के लिए व उसके आलोक में शोध व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के क्रियाकलाप आवश्यक है। प्रभारी कुलसचिव डा. भावेश चंद्र पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार का स्वरूप वास्तव में राष्ट्रीय हो, इसके लिए एकजुट होकर जागरूकता फैलाना होगा। कई राज्यों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकें, इसलिए उनसे संपर्क स्थापित कर उनके लिए व्यवस्था करनी होगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. रहुल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर स्वर्णिम शताब्दी तक हम सबको विशेष रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका कर्तव्य भाव से निभानी है, जिसके लिए जिस भी रुप में हम योगदान दे सकें, वह राष्ट्र निर्माण के लिए हमारी आहुति होगी । राष्ट्रीय सेमिनार के सह संयोजक प्रियरंजन तिवारी ने कहा कि यह सेमिनार मुंगेर विश्विद्यालय के इतिहास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। मुनींद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय तकनीक और डिजिटल आधार का प्रयोग कर अन्य विश्वविद्यालय का मुकाबला एकेडमिक जगत में भी कर सकता है।


अन्य समाचार