165 बीएलओ को मिला मतदाता सूची अद्यतन का प्रशिक्षण

165 बीएलओ को मिला मतदाता सूची अद्यतन का प्रशिक्षण

दाउदनगर (औरंगाबाद) । मतदाता सूची को अद्यतन करने का प्रशिक्षण प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 165 बीएलओ को दिया गया। तीन चरण में दो मास्टर ट्रेनरों ने यह प्रशिक्षण दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि निर्वाचक सूची में निर्वाचकों की विवरणी के परिवर्धन, संशोधन या विलोपन के लिए संशोधित नए प्रारूप में आवेदन प्राप्त करने एवं सुगमता पूर्वक निष्पादन हेतु तथा प्रत्येक बीएलओ से निर्वाचन नामावली अधिप्रमाणन के प्रयोजन के आधार संख्या की सूचना का पत्र न्यूनतम 60 की संख्या में प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे तीन दिन में पूरा कर लेना है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर बीएलओ पर कार्रवाई किए जाने की बात बीडीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया था। मास्टर प्रशिक्षक प्रमोद कुमार एवं मो. एहतासामुल हक ने 165 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि भाग संख्या एक से 55 तक के बीएलओ को समय 11 बजे से 12:30 बजे तक, भाग संख्या 56 से 110 तक के बीएलओ को 12:30 बजे से 2:00 अपराहन तक और भाग संख्या 111 से 165 तक के बीएलओ को दो बजे से 3:30 बजे अपराहन तक प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ हसपुरा (औरंगाबाद) । हसपुरा पंचायत में लोहिया स्वच्छता सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। रैली को बीडीओ अभय कुमार, मुखिया संगीता देवी सहित ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ड्रीम प्लेस हसपुरा में सभा की गई। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया संगीता देवी एवं संचालन पूर्व उपप्रमुख अनिल आर्य ने किया। सभा के माध्यम से बीडीओ एवं प्रखंड संयोजक देवेंद्र कुमार नयन ने सफाई कर्मियों को सफाई के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं कार्य कुशलता पर विस्तार रूप से जानकारी दिया। इस दौरान आम लोगों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। उपमुखिया विकास कुमार गुप्ता ने स्वच्छता पर प्रकाश डाला। कहा कि पंचायत को साफ रखना हम सबका कर्तव्य है। एक सभ्य समाज के लिए क्षेत्र को स्वच्छ रखना जरूरी है। मुखिया प्रतिनिधि सह अमझर पंचायत पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह को सफाईकर्मी के द्वारा सम्मानित किया गया। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा अतिथिगण को अंगवस्त्र तथा माला से सम्मानित किया गया। सफाई कर्मियों को स्वचालित रिक्शा तथा ई-रिक्शा का वितरण किया गया। सभा के बाद रैली निकाली गई जो नरसंद रोड से होकर बाजार होते हुए ब्लाक तक पहुंची। रैली में सफाई कर्मियों, डस्टबिन तथा अपने अपने ई-रिक्शा चालक शामिल थे। पंचायत सचिव सुनील कुमार, कनीय अभियंता रोहित कुमार, उपमुखिया विकास कुमार गुप्ता, पूर्व उपमुखिया सह वार्ड सदस्य रंजन कुमार, गुलबाज आलम, संतोष कुमार, सुधांशु शेखर पिंटू, उपेंद्र कुमार, राजेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार लाला उपस्थित रहे।

अन्य समाचार