हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

औरंगाबाद/अंबा । अंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव निवासी सुजीत मेहता हत्याकांड के खिलाफ शनिवार को उसके गांव के ग्रामीणों एवं समर्थकों ने अंबा में प्रदर्शन किया। थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। हत्यारों की गिरफ्तारी, थानाध्यक्ष को हटाने और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। अंबा चौक जाम कर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्या के विरोध में अंबा बाजार बंद रहा। बैंक, दुकान से लेकर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। प्रदर्शन को देखते हुए अंबा में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रही। प्रदर्शन में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणी, झारखंड के हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, सांसद का चुनाव लड़े उपेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक ललन राम, संतोष कुमार कुशवाहा, अरविंद बास समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ स्वजनों को सुरक्षा देने की मांग की गई। सभी ने कहा कि कुशवाहा और मेहता वर्ग के जनप्रतिनिधियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हत्या की जा रही है। प्रदर्शन को देखते हुए एएसपी अभियान मुकेश कुमार, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, बीडीओ एवं सीओ ने प्रदर्शनकारियों को मामले में कार्रवाई करने, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि समय दीजिए शीघ्र ही मामले का राजफाश कर लिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और प्रदर्शन को समाप्त कराया। पूरे दिन अंबा बाजार बंद रहा। सुजीत की हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
165 बीएलओ को मिला मतदाता सूची अद्यतन का प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
सुजीत मेहता के शव यात्रा में रही भीड़
प्रदर्शन समाप्त होने के बाद ग्रामीणों ने सुजीत की शव यात्रा निकाली। अंबा से लेकर गांव तक समर्थकों की भीड़ लगी रही। सुीत की पत्नी पूर्व जिला पार्षद के अलावा कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे। शव यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने सुजीत अमर रहे, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

अन्य समाचार