वैशाली के अलग-अलग स्थानों पर चार युवकों की संदिग्ध मौत, कई का चल रहा इलाज

वैशाली के अलग-अलग स्थानों पर चार युवकों की संदिग्ध मौत, कई का चल रहा इलाज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया है। मृतकों में दो साढू शामिल हैं, जो एक छठी के भोज में शामिल हुए थे। इस भोज में शामिल कई अन्य के भी इलाजरत होने की बात बताई जा रही है। मृतकों में एक किसान सलाहकार बताए जा रहे हैं, जिसके शव का स्वजनों ने पुलिस को सूचना मिलने के पहले ही दाह संस्कार कर चुके थे। वहीं तीन शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है। इस बीच एसपी मनीष ने तीन लोगों के संदिग्ध मौत की जानकारी देते हुए बताया है कि घटनाओं की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा है कि शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर हर बिंदु पर छानबीन और जांच कर रही है। इस बीच जिले में एक साथ कई जगह संदिग्ध मौत की खबर फैलने से प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है। डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष शनिवार को महुआ थाने के भदवास गांव पहुंच कर एक युवक की मौत के बाद खुद इसकी छानबीन की। डीएम ने इन घटनाओं की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई करें। कुछ लोगों का कहना है कि इनमें कुछ की मौत शराब पीने के कारण हुई है, लेकिन डीएम और एसपी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतकों के स्वजन इन मौतों को बीमारी से मौत की बात बता रहे हैं। फिर भी पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजी है। इस बीच राजापाकर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से पोस्टमार्टम के लिए लाए गए एक शव के साथ पहुंचे लोगों ने हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। इसके बाद मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया। मालूम हो कि जंदाहा थाने के धंधुआ गांव में भी एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिले में एकाएक इस तरह की घटना से चर्चा का बाजार गर्म है। लोग पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

अन्य समाचार