रोह में एक दुकान से अनाज बरामद, दुकान को किया सील

रोह में एक दुकान से अनाज बरामद, दुकान को किया सील

संवाद सूत्र, रोह नवादा: रोह में राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए रजौली एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से बीडीओ आश्विनी कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमालउद्दीन की संयुक्त छापेमारी में कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शख्स मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक रुस्तमपुर निवासी अरविन्द महतो रोह नीचे बाजार में गल्ला की खरीद बिक्री करते हैं। जहां उनके ही दुकान से 22 बोरा चावल एवं छह बोरा गेहूं जब्त किया गया। बीडीओ ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के आदेश पर यह छापेमारी की गई है। नीचे बाजार रोह की एक दुकान में जन वितरण प्रणाली का गेहूं एवं चावल भारी मात्रा में रखे होने की सूचना मिली थी। जिसे वह बेचने की फिराक में था। सूचना पर एसडीओ के द्वारा लेटर के माध्यम से स्थानीय पदाधिकारी को सूचित किया गया। एसआई जयराम सिंह एवं पुलिस बल के सहयोग से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकान खोल कर जांच-पड़ताल की तो वहां भारी मात्रा में अनाज मौजूद पाया। देर रात होने के चलते दुकान को पदाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया गया। हालांकि इस मामले को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा शनिवार देर शाम तक न ही उद्भेदन किया ना हीं किसी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच-पड़ताल में देरी होने से उठ रहे सवाल जांच पड़ताल में देर क्यों हो रही हैं इस मामले को लेकर आम लोगों ने अधिकारी पर सवाल खड़े कर दिए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ अपात्र लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है। जिनका पीडीएस के राशन से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया की संबंधित अधिकारी द्वारा किसी के विरुद्ध थाने को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। जबकि अनाज शुक्रवार की देर शाम को ही बरामद किया गया था। आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच के नाम पर दुकान को सील कर छोड़ दिया गया।
स्काउट गाइड के बच्चों ने झंडा के साथ निकाली जागरूकता रैली यह भी पढ़ें

अन्य समाचार