बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच हिसक झड़प, प्रशासनिक मुस्तैदी से टली बड़ी घटना

समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर थाना चौक पर दो गुटों के बीच बच्चों के बीच विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई। इसके बाद यह हिसक रूप ले लिया। जिसमें दोनों ओर से कई लोगों के जख्मी होने की बात बताई जाती है। घटना शनिवार को दोपहरी के बाद की है। हालांकि प्रशासनिक मुस्तैदी से तुरंत ही मामले को नियंत्रित कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार स्कूल में किसी बात को लेकर दो बच्चों के बीच हुई घटना को लेकर बड़ों के बीच दो दिन पूर्व विवाद हो गया था। पुन: उसी बात को लेकर शनिवार को दोनों आपस में भिड़ गए। तू- तू, मैं- मैं के बाद लाठी- डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष के हरैल निवासी दीपक कुमार सिंह और दूसरे पक्ष के मो. शादाब के जख्मी होने की बात बताई जाती है। इधर, घटना की सूचना आग की तरह दोनों गुटों के बी समर्थकों के बीच फैल गई। काफी संख्या में लोग थाना चौक पर एकत्रित होने लगे। तरह- तरह की अफवाहें फैलते देरी न लगी और दोनों गुटों में तनाव इतना बढ़ गया कि कुछ भी हो सकता था। हालांकि हिसक झड़प को देखते हुए एसडीओ जफर आलम और डीएसपी ओम प्रकाश अरुण के नेतृत्व में मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष उमेश पासवान, बीडीओ ओमप्रकाश के अलावा पटोरी थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला से भी काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया। हालांकि एसडीओ जफर आलम की प्रशासनिक सूझबूझ के बाद मामले को शांत कराया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। अब तक किसी भी गुट की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। एसडीओ ने बताया कि इस घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नही आया है। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि स्कूल में दो गुटों के बच्चों के बीच विवाद के बाद यह मामला हुआ है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में और अभी पूरी तरह शांति है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओ व डीएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल कैंप कर रही है। शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए दोनों गुटों को थाना पर बुलाया गया है। इसके अलावा पूरे क्षेत्र पुलिस बल गश्त कर रही है।

अन्य समाचार