सावन की अंतिम सोमवारी को हरि गिरि धाम में होगी भीड़

सावन की अंतिम सोमवारी को हरि गिरि धाम में होगी भीड़

संंसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : सावन की आखिरी सोमवारी को बाबा हरि गिरि धाम में जल अर्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने की संभावना है। रविवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण के लिए पहुंचे थे। चारों तरफ से हजारों की संख्या में कांवरिया सिमरिया की ओर हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए रविवार को जाते देखे गए। कांवरिया को किसी प्रभार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए धाम विकास समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। धाम परिसर के बाहर सरस्वती माता मंदिर के समीप कांवरियों के लिए बड़ा पंडाल बनाकर उसमें 11 फेरे के लिए बैरिकेडिंग की गई है। वहीं बाबा भोलेनाथ के मंदिर के बाहर सात फेरे लगाए जाने के लिए बांस बल्ला से बैरिकेडिंग किया गया है। मुख्य सड़क पर चार जगह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्राप गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। धाम विकास समिति के द्वारा लगाए गए दो दर्जन सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। धाम परिसर का एक-एक इंच सीसी कैमरा की नजर में है। मंदिर के अंदर लगाए गए एयरकंडीशन से इस बार श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में राहत मिल रही है। कांवरिया पथ में दर्जनों सेवा शिविर लगाए गए हैं। इसमें निशुल्क दवा, सूई, मरहम पट्टी के अलावा गर्म जल, शीतल जल, शरबत, फल, दूध की व्यवस्था की गई है। वहीं जगह-जगह आपस में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया है। सोमवार की रात धाम परिसर स्थित रंगमंच पर जिले की सांस्कृतिक टीम हुंकार की ओर से भक्त राजा गोपीचंद नाटक का मंचन किया जाएगा।

अन्य समाचार