कांवरियों के जयघोष से शिवमय हुआ छर्रापट्टी मुंगेर गंगा घाट

कांवरियों के जयघोष से शिवमय हुआ छर्रापट्टी मुंगेर गंगा घाट

संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के दिन बख्तियारपुर स्थित मटेश्वर स्थान में बाबा मटेश्वर को जलाभिषेक के लिए पवित्र गंगा जल लेने रविवार को छर्रापट्टी मुंगेर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। चारों तरफ बोल बम एवं हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। शिव मंदिर मेला कमेटी के सदस्यों एवं आम ग्रामीणों ने कांवरियों को सुविधा प्रदान करने एवं भीड़ को नियंत्रित करने में सुबह से शाम तक लगे रहे। शिव मंदिर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, रणवीर कुमार रमण, सिकंदर प्रसाद यादव, अजय कुमार भारती, निलेश कुमार, फणींद्र प्रसाद यादव, नरेश यादव, अर्जुन दास आदि ने बताया कि अंतिम सोमवारी को लेकर पवित्र गंगा जल लेने इतनी भीड़ कांवरियों की पहले कभी नहीं देखी गई। इसे नियंत्रित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभिन्न शिवालयों खासकर बाबा मटेश्वर स्थान पर जलाभिषेक के लिए उत्तरायणी गंगा का जल लेने सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, भागलपुर सहित कई जिले के श्रद्धालु मुंगेर छर्रापट्टी घाट रविवार की सुबह से ही पहुंचने लगे। मेला कमेटी के अनुसार, रविवार को लगभग 50 हजार डाक बम एवं कांवरिया घाट पर पहुंचे।
सावन की अंतिम सोमवारी को हरि गिरि धाम में होगी भीड़ यह भी पढ़ें

अन्य समाचार